Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जनवरी। आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने आज आधारशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर 2 में स्वतंत्रता सैनानी व आजाद हिन्द फौज के सिपाही रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि मनाई। सँस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि रास बिहारी बोस की भूमिका स्वतंत्रता सग्राम बहुत महत्वपूर्ण थी जिन्होने ब्रिटिश सरकार के विरूद्व गदर षडयंत्र एंव आजाद हिन्द फौज के सगंठन का कार्य किया। उन्होने तत्कालीन वायसराय लार्ड चाल्र्स हाडिगं पर बंम फैंकने के गदर षडयंत्र की योजना बनाई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि इन्होने न केवल भारत में कई क्रांतीकारी गतिविधियों का संचालन करने में महत्वपूर्ण भुमिका निभायी, अपितु विदेश में रहकर भी भारत को स्वतंत्रता दिलाने के प्रयास में आजीवन लगे रहे। आजाद हिन्द फौज की स्थापना करने में इनकी भूमिका रही। इस मौके पर अर्पिता, भूमी, दिपीका, लशिका, प्राची, लक्ष्मी, रिया, रोशनी, मनीश, सौरभ, तनुज, सीमा शर्मा व हरीश चन्द्र आज़ाद ने उन्हे नमन किया।