Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 दिसम्बर। ‘एक नन्ही मुस्कान” प्रोग्राम के तहत फ़रीदाबाद ज़ोन -15 के सभी रोटरी क्लब ने एक अनोखी पहल की। जिसमे नन्हे बच्चों के चेहरों पर खिलती मुस्कान को ओर बढ़ाने हेतु लगभग 2000 बच्चों को जगह- जगह जाकर केरेमल पॉप्कॉर्न पैकेट वितरित किए। पैकेट वितरित करते समय बच्चों का उल्लास उमँग देखते ही बनता था। प्रोग्राम का आयोजन रोटरी गवर्नर संजीव राय मेहरा जी के निर्देशानुसार रोटरी असिस्टेंट गवर्नर धीरेन्द्र श्रीवास्तव और अंजू श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। प्रोग्राम में रोटरी क्लब ऑफ एन. आई॰टी. के प्रधान नीरज गुप्ता, एन. आई॰टी. नेक्स्ट के नवीन पसरीचा, स्मार्ट सिटी के रविंदर कंसल, रोटरी अर्थ के सौरभ मित्तल, संस्कार के मुकेश गोयल, रोटरी क्लब पलवल के प्रधान नरेंद्र बैंसला, कुलदीप, आशा, निधि मित्तल, रचना मुख्यता:उपस्थित रहे। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चो की ख़ुशी से बढ़कर कोई ख़ुशी नहीं होती। रोटरी परिवार समाज के हर जरूरतमंद की मदद के लिए आगे बढ़कर कार्य करता हे और हमेशा करता रहेगा।