Faridabad NCR
छात्रवृति योजना का लाभ पाने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए ने आधार वेरिफिकेशन आवश्यक: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृति योजनाओं का लाभ पाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के जैन, इसाई, सिख, बौद्ध, पारसी एवं मुस्लिम छात्रों के लिए अपना आधार वैरीफिकेशन करवाना अनिवार्य है। अल्पसंख्यक समुदाय के जिन छात्रों ने अभी तक अपना आधार वेरीफाई नहीं कराया है वे अपना वेरिफिकेशन ज़रूर कर लें।
जिला कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15/09/2023 तक सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में जाकर अपना आधार वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।
– ये हैं लाभार्थी:-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, जैन एवं पारसी से सम्बन्धित विद्यार्थियों के लिए विभिन्न छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। जिसमे प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति व बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृति योजनाएं शामिल है। इन योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए जिला में 36 शिक्षण संस्थानों से सम्बन्धित 250 छात्रों की आधार वेरिफिकेशन कराई जा रही है, जिसमे से अब तक कुल 199 छात्रो ने अपने आधार वेरिफिकेशन करवा लिए हैं। लेकिन 51 छात्रों द्वारा अभी तक अपना आधार वेरिफिकेशन नहीं करवाया है।
सीएससी द्वारा संबंधित शिक्षण संस्थानों में छात्रों के आधार वेरिफिकेशन पूर्ण करवाने के लिए प्रत्येक दिन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिन अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों द्वारा अभी तक अपना आधार वेरिफिकेशन नहीं करवाया है वह आज 15/09/2023 तक सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में जाकर अपना आधार वेरिफिकेशन अवश्य करवा ले। ताकि उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके।