Connect with us

Chandigarh

आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव प्रभारी, पर्यवेक्षकों और संयोजकों की नियुक्ति 

Published

on

Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 जुलाई। आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को निगम चुनाव फरीदाबाद के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को क्षेत्र के अनुसार निगम चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की। इसमें एनआईटी फरीदाबाद से धर्मवीर भड़ाना, बड़खल विधानसभा से गुलशन बग्गा, तिगांव विधानसभा से आभाष चंदेला, ओल्ड फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और बलभगढ़ विधानसभा से ओमपाल टोंगर चुनाव प्रभारी होंगे।

इसके साथ वार्ड वाइज संयोजकों और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई। वार्ड एक, तीन और पांच से रघुवर दयाल, वार्ड छह, सात और आठ से राम गौड़, वार्ड 9, 10 और 11 से संदीप राव, वार्ड 12, 13 और 15 से संयोजक सुनील ग्रोवर, वार्ड 16, 17, 18 और 19 से राजुद्दीन, वार्ड 20, 21, 22, 23 से राकेश भड़ाना, वार्ड 25, 26 और 27 से शैलंदर यादव, वार्ड 24, 28 और 29 से अशोक गोयल, वार्ड 30, 31 और 37 से गुरदीप गांधी, वार्ड 14, 32, 33 और 34 से अखिल भड़ाना, वार्ड 35, 36, 38 और 39 वाई के शर्मा, वार्ड 2,4, 40 और 41 हरेंद्र भाटी और वार्ड 42,43, 44 और 45 से रविंद्र फौजदार को संयोजक नियुक्त किया गया।

वहीं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई। इसके साथ आउट ऑफ विजिबिलिटी इंचार्ज अमन गोयल, बूथ मैनेजमेंट हितेश पालटा, कंटेंट राइटिंग संकेत चंदेला, सोशल मीडिया सतबीर और डिजिटल मीडिया हिमांशु सेठी और ज्वाइनिंग कमिटी इंचार्ज पप्पू यादव को बनाया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com