Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीमकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई करते हुए आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के उम्मीदवार को मेयर घोषित करने पर आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के अध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने खुशी जताते हुए इसे लोकंतत्र की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भाजपा उम्मीदवार की जीत रद्द करके भाजपा को सच्चाई का आइना दिखाया है और इससे यह साबित हो गया है कि भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। यहां जारी प्रेस बयान में हरेंद्र भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी छत्तीस बिरादरियों के हक-हकूक की आवाज उठा रही है और इसी के चलते दो बार दिल्ली और अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है और चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनावों में भी अब आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम फहरा दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने देख लिया कि भाजपा ने जिस प्रकार से लोकतंत्र का हनन किया था उन्हें अपनी किए की सजा मिल गई और अदालत में आम आदमी पार्टी की जीत हुई। उन्होंने इस जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब की तर्ज पर अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी।