Connect with us

Faridabad NCR

आम आदमी पार्टी ने धूमधाम से मनाया धर्मबीर भड़ाना का जन्म दिवस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अप्रैल। आम आदमी पार्टी ने वीरवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना का जन्मदिवस जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया। आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी के सभी साथीगण इस अवसर पर मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर धर्मबीर भड़ाना का जन्मदिन मनाया और केक काटकर उनको जन्मदिवस की शुभक्मनाएं दी। धर्मबीर भड़ाना ने इस अवसर पर पौधा रोपण किया और संदेश दिया कि हम सभी को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुबह से ही धरमवीर भड़ाना के कार्यालय पर पहुंचने लगे और उनको जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने आए हुए सभी साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि आम आदमी पार्टी में जो प्यार और आशीर्वाद उनको मिला है, वह उसका भार कभी उतार नहीं पाएंगे। पार्टी के हित और उत्थान के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे। भड़ाना ने कहा कि आज पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और डॉक्टर सुशील गुप्ता के अथक प्रयासों से आज हरियाणा में पार्टी मजबूत हुई है और प्रत्येक दिन लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में अभूतपूर्व सफलता के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है और वह भगवंत मान के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जायेंगे। आप पार्टी विकास में ध्यान देती है, जाती और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम नही करती। इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आना तय है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद के लोगों से मेरा विशेष लगाव है। जिस प्रकार से लोगों ने प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है मैं हमेशा शहर के विकास में अपना पुर्ण योगदान दूगां। इस अवसर पर मंजू गुप्ता, बृजेश नागर, विनोद भाटी, विनय यादव, राहुल बैसला, रमेश अरोड़ा, वाई के शर्मा, ओमपाल टोंगर, सुनील ग्रोवर, राकेश भड़ाना, कुलदीप चपराना, हंसराज दायमा, दक्ष कसाना, विक्रांत भाटी, तेजंवत सिंह बिट्टू, मनीष भाटिया, हरजिंदर सिंह, मेहंदी रत्ता, डीएस चावला, राजकुमार, मनोहर विरवानी, सतीश चंदींला, गोपाल कश्यप, बॉबी मावी, रमेश कलवाडीया, हरेंद्र नागर, चंचल तवर, परमजीत कौर, हैप्पी सिंह, सलमान खान, नरेंद्र सरोहा, रघुवर दयाल, राकेश कुमार, राम गौर, संदीप राव, एसडीओपी वर्मा, मुल्क राज भड़ाना, महेश कुमार, सुमित कुमार, शुभांकित गुप्ता, मनोहर विरमानी, इंदिरा सिंह, केएल बंसल, शैलेंद्र शर्मा, जोगिंदर चंदेला, नीरज प्रेमी शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com