Faridabad NCR
आम आदमी पार्टी ने अपने जनसंपर्क अभियान ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत किया तेज
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मार्च। आम आदमी पार्टी ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम चलाया हुआ है, इसी के तहत आज जिला अध्यक्ष धर्मवीर भडाना की अगुवाई में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, संगठन मंत्री जोगिंदर चंदीला एवं हरदीप अत्री निरंकार ने एसजीएम नगर में साथियों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिनमें मंजू चौधरी, किशन, सुनील एवं दीपक अरोड़ा ने सदस्यता ग्रहण की तथा आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जताई। इस मौके पर उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया और पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिये जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर तेजवंत सिंह बिट्टू ने कहा कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि प्रदेश में नगर निगम चुनाव से पहले बूथ पर अपनी टीक का मजबूती के साथ गठन हो जाना चाहिए जिससे पार्टी की रीति-नीति को आमजन तक पहुंचाया जा सके और पार्टी के कार्यों पर अच्छी तरह से प्रचार हो सके। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य आप सरकार ने नजदीकी राज्य दिल्ली में किये है वैसे अभी तक किसी भी सरकार ने किसी भी प्रदेश में नहीं किया है। आप सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे आम आदमी को लाभ मिल सके और आम आदमी पार्टी प्रदेश के आगामी नगर निगम चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि निकट भविष्य में अरविंद केजरीवाल हरियाणा में बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश है और अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुटे हुए हैं।