Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 सितम्बर। सोमवार को सेक्टर 21डी में आम आदमी पार्टी द्वारा ऑक्सीजन जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के बडखल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह, आप के जिला प्रवक्ता सुनील ग्रोवर, बडखल विधानसभा संगठन मंत्री मनजीत सैनी तथा सचिव केवी चंद्रन समेत उपस्थित व अन्य पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया एवं पार्टी के कामों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखा गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बडखल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के हर गांव व शहर के बूथों पर आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत उक्त केंद्र का उक्त केंद्र का शुभारंभ किया गया। इससे पहले पार्टी द्वारा जिले में आधा दर्जन से अधिक जांच केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप वॉलिंटियर्स प्रदेशभर में घर-घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे जिससे कोरोना से होने वाली मौत को कम किया जा सके। इसके लिए गांव, शहर के बूथ पर आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करेगी। प्रदेश के हर गांव बूथ के अंदर आपकी यह गतिविधि चलती है, तो लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा कि एक ऐसी पार्टी है जो लोगों की सेवा करती है और लोगों के सुख-दुख में काम आती है।
तेजवंत सिंह ने कहा कि जहां पार्टी का संगठन नहीं है वहां गांव में एक-एक व्यक्ति तलाशा जाएगा जो अपने गांव में ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाए और उसे ऑक्सी मित्र कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में समय लग जाता है ऐसे में तुरंत ऑक्सीजन की जांच कर सकते हैं। यदि ऑक्सीजन का स्तर से कम है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करें। ऐसे लोगों की जान बचाने में हम कामयाब हो पाएंगे और देश के हर गांव में आम आदमी पार्टी का एक संगठन भी तैयार होगा।