Chandigarh
26 जून शनिवार को इमर्जेसी की 46वें वर्षगांठ के दौरान किसानों द्वारा मनाए जाने वाले काले दिवस पर आम आदमी पार्टी देगी पूरा साथ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 जून। 26 जून शनिवार को इमर्जेसी की 46वें वर्षगांठ के दौरान किसानों द्वारा मनाए जाने वाले काले दिवस पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हरियाणा भर में किसानों के साथ खडे होकर अपना समर्थन देगें। इस दौरान वह सरकार का विरोध और किसानों के साथ में हर प्रदर्शन में शामिल होंगे। यह कहना है आम आदमी पार्टी सांसद व प्रदेश सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता का।
पार्टी सहप्रभारी डा गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। उन्होंने आंदोलन में सर्दी, गर्मी तथा बरसात तक को नहीं देखा। इस दौरान आंदोलन में 600 से अधिक किसानों को काल ने अपने ग्रास में ले लिया। इसके बावजूद वह झुकने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ बातचीत तक करनी बंद कर दी।
डा गुप्ता ने कहा किसानों की केवल एक ही मांग है कि सरकार तीनों काले कानून वापस ले तथा एमएसपी की गांरटी दें। प्रधानमंत्री किसानों की शहादत के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं जो न केवल चिंतनीय है ,अपितु दुर्भाग्यपूर्ण है।
डा गुप्ता का कहना है कि इमर्जेसी की 46वें वर्षगांठ के दौरान किसानों द्वारा कृषि सुधार कानूनो के विरोध को लेकर संघर्ष तेज करने के एलान से सरकार परेशान हो गई है। मालूम हो कि 26 जून जो कि एमजेंसी लगने की तिथि भी है। इसी दिन से संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों कृषि सुधार कानूनों के विरोध को लेकर जारी संघर्ष तेज करने का ऐलान किया है। 26 जून के दिन मोर्चे की ओर से देशभर में राजभवनों के बाहर खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत धरना दिया जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसान नेता आंदोलन का समर्थन करेंगें। पार्टी आंदोलन के समय से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी होती आई है। डा गुप्ता ने कहा कि जहां जहां किसान प्रदर्शन करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।