Connect with us

Hindutan ab tak special

इमर्जेसी की 46वें वर्षगांठ के दौरान किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफतारी

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जून। आज शनिवार 26 को इमर्जेसी की 46वें वर्षगांठ के दौरान किसानों द्वारा मनाए जाने वाले काले दिवस पर आम आदमी पार्टी कार्यकताओं ने हरियाणा भर उनके समर्थन में अपनी गिरफतारी दी। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही कृषि के तीनों काले कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में उनके साथ खडी है।
आम आदमी पार्टी सांसद व प्रदेश सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता ने आज एक बातचीत में बताया कि पार्टी की हरियाणा सेल के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सेकडों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल निवास पर अपनी गिरफतारी दी।
पार्टी सहप्रभारी डा गुप्ता ने कहा आज से किसानों ने अपने आंदोलन की लडाई तेज कर दी है। यही नहीं पिछले 7 महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। उन्होंने आंदोलन में सर्दी, गर्मी तथा बरसात तक को नहीं देखा। इस दौरान आंदोलन में 600 से अधिक किसानों को काल ने अपने ग्रास में ले लिया। इसके बावजूद सरकार किसानों के साथ बातचीत तक नहीं कर रही।
डा गुप्ता ने कहा किसानों की केवल एक ही मांग है कि सरकार तीनों काले कानून वापस ले तथा एमएसपी की गांरटी दें। आज भी प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।
डा गुप्ता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों कृषि सुधार कानूनों के विरोध को लेकर जारी संघर्ष तेज करने का ऐलान किया था। शानिवार 26 जून के दिन मोर्चे की ओर से देशभर में राजभवनों के बाहर खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत धरना दिया गया। इसी धरने के दौरान किसानों द्वारा कृषि सुधार कानूनो के विरोध को लेकर पूरे देशभर के राज्पाल तथा उपराज्यपालों को अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया।
इसी कडी में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसान नेता आंदोलन का समर्थन में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर धरने और प्रदर्शनों में भाग लिया। दिल्ली में प्रदर्शनकों का नेृतत्व हरियाणा किसान सेल के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com