Faridabad NCR
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में चलाया बिजली आंदोलन अभियान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 अगस्त। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर की (कॉलानी) में बिजली आंदोलन अभियान चलाया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली आंदोलन अभियान के अंतर्गत कॉलानीवासियों की समस्याओं को सुना और खट्टर सरकार की पोल खोली। बिजली आंदोलन अभियान में लोगों से घर घर जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली से संबंधित समस्याएं लिखी और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की बड़ी समस्या है, 6 से 8 घंटे बिजली के कट लगते हैं। उन्होंने ने कहा कि जिला में प्रतिदिन सैंकड़ों लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जिस तरह दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम कर रही है। उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर परिवार को बिजली 300 युनिट प्रति महीना मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश की जनता महंगी बिजली बिल से परेशान है। 200 यूनिट बिजली का बिल 1100 रुपए आता और 300 यूनिट बिजली का बिल 1800 रुपए आता है। है। वहीं दिल्ली में 200 यूनिट बिजली का बिल जीरो आता है। वहीं दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली आती है और बिजली के बिल जीरो आते हैं। सीएम खट्टर के राज में प्रदेश में 200 यूनिट बिजली उपयोग करने वालों को एक साल के 13200 और 300 यूनिट बिजली उपयोग करने वालों को 21600 रुपये अपनी जेब से देने पड़ रहे हैं। जबकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने व बिजली मुफ्त होने से इन रुपये की बचत होती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों में 6 से 8 घंटे और गांवों में 8 से 10 घंटे तक पावर कट लगते हैं। दूसरी और दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली दी जाती है। सीएम खट्टर के राज में किसानों ने खेती के लिए 5-6 सालों से नए कनेक्शन अप्लाई किए हैं। लेकिन खट्टर सरकार ने 2018 के बाद से नए कनेक्शन देना ही बंद कर दिया है। जबकि दिल्ली और पंजाब में तुरंत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में जनता के बिजली बिल लाखों में आ रहे हैं, यदि कोई पैसा न होने की वजह से बिल न चुका पाए तो उसका कनेक्शन काट देते हैं। झूठे इल्जाम लगाकर पुलिस की कार्रवाई जैसे निर्दयी काम करते हैं। अब हरियाणा की जनता खट्टर सरकार से त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश में स्मार्ट के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है, पुराने मीटरों को बदला जा रहा है जिसकी वजह से बिजली का बिल और भी महंगा हो गया है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ हरियाणा में खट्टर सरकार बिजली बिल द्वारा जनता की जेब काट रही है और जनता को परेशान कर रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार जनता को हजारों रुपये का फायदा पहुंचा रही है। जनता खट्टर सरकार से परेशान हो चुकी है। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।