Faridabad NCR
सम्राट मिहिर भोज शोभायात्रा को आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने दिखाई हरी झंडी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पाली गांव में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के युवाओं द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जयंती के उपलक्ष्य में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की
शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा में क्षेत्र के गुर्जर समाज के युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली मे गुर्जर युवाओं ने एकजुट होकर एकता का परिचय दिया।
इस मौके पर धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती के शुभ अवसर पर ये शोभायात्रा निकाली गई है। यात्रा
पाली, भाकरी, अनखीर, ओल्ड फरीदाबाद होते हुए गुर्जर भवन सेक्टर 16 पहुंची। गुर्जर भवन में पूरे जिले से समाज के लोग एकत्रित हुए।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि सम्राट मिहिर भोज कन्नौज के सम्राट थे। उन्होंने 836 ईस्वीं से 885 ईस्वीं तक 49 साल के लंबे समय तक शासन किया था और मिहिरभोज की वीरता के किस्से पूरी दुनिया मे मशहूर हैं।
इस मौके पर मेहरचंद हरसाना, महेश फागमा, महेश लोहिया, सुख ठेकेदार ,महेंद्र भड़ाना, ओमप्रकाश भड़ाना , नरेश भड़ाना, अनुराग बैसला, पप्पू मावी, गौरव तंवर सहित समाज के सैकड़ो युवा मौजूद थे।