Faridabad NCR
आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने दिवंगत जनरल रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पर गत दिनों हैलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए भारत माता के सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और अन्य जाबांज सैनिकों को कार्यकर्ताओं सहित अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। धर्मवीर भड़ाना ने स्व. जनरल रावत एवं अन्य के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर व नम आंखों से 2 मिंट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य जांबाज हैलीकॉप्टर दुर्घटना में हमको छोडक़र चले गए हैं। उन्होंने कहा आज सारा राष्ट्र उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। सीडीएस बिपिन रावत ने हमारी सेनाओं को विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है। वो सेनाओं का आधुनिकीकरण कर रहे थे। हर संकट के मौके पर वह जिस प्रकार से एक शेर दहाड़ता है और ठीक उसी प्रकार से वह दहाड़े। उनके नाम से ही सेना का हर जवान अपने में एक नई उर्जा को महसूस करता है, उनके जाने से देश को बहुत क्षति हुई है। परमात्मा से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि जनरल विपिन रावत की असमय मृत्यु देश व सेना के लिए बड़ी हानि हैं। उन्होंने कहा कि विपिन रावत द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं को देश सदा याद रखेगा। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें सवार लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत व अन्य सैन्य अधिकारी व जवान सवार थे। इस अवसर पर विनोद भाटी संगठन मंत्री, भीम यादव जिला सचिव, रघुवर दयाल सीनियर उपाध्यक्ष, कैप्टन नरेंद्र सरोहा, शिव नारायण बाबा दुबे संगठन मंत्री तिगाव, सुरेंद्र गुप्ता पूर्वांचल प्रकोष्ठ, केएल बंसल शैलेंद्र शर्मा, दिनेश भारद्वाज लीगल सेल जिला अध्यक्ष, विशाल, रामजीत गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।