Faridabad NCR
आप नेता संतोष यादव ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार और कांग्रेसी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद में आये दिन टूटी सड़को, जलभराव, गड्ढों और सीवर के मैन होल व नालों में गिरकर नौजवानों, बच्चों की मौत आम बात हो गई है। लेकिन आये दिन दर्दनाक हादसे को देख भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 बिधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी प्रवासी सेल के साउथ जोन हरियाणा के अध्यक्ष संतोष यादव ने बिगुल फूक दिया है और जब भी कोई मौत की सूचना मिलती है तो तुरंत हजारों जनता के साथ सड़क पर उतर कर साशन प्रसाशन की नींद उड़ा रखी है।
अभी हाल ही में 10 वर्ष के कोणाल नामक बच्चे की मौत एयरफोर्स रोड पर खुले नाले में गिरने से हो गई थी जो कि एन आईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में आता है।दर्दनाक मौत से जनता में काफी रोष था और प्रवासी नेता संतोष यादव ने नगर निगम के बाद एक और बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ कर दिया और नगर निगम के खिलाफ धारा 304 -A,34 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन भाजपा सरकार ने बदले की भावना से आप नेता संतोष यादव सहित 60 लोगों पर धारा 117,147,149,283,186,341के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे पहले भी आप नेता और प्रवासियों के मसीहा पर नगर निगम में उपेन्द्र तिवारी की जलभराव से मौत पर प्रदर्शन किया था और बिहारी प्रवासी विधवा महिला को इंसाफ दिलाने के किया डिप्टी कमिश्नर से भिड़ गए थे जिसमें धारा 147,149,341,186,506 में मुकदमा दर्ज संतोष यादव और बाबा रामकेवल पर किया गया था जिसमे गिरफ्तारी भी की गई थी।
प्रवासी नेता संतोष यादव का कहना है कि हमने न तो कोई रोड जाम किया और न ही किसी सरकारी काम मे बाधा डाली और न ही किसी अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी ये सारी वीडियो और फोटोग्राफी हमारे पास है लेकिन भाजपा सरकार आम जनता की आवाज को दबाना चाहती है और आये दिन भ्रस्टाचार में संलिप्त है और सरकार की किसी की मौत से कोई फर्क नही पड़ता। हमारा आंदोलन जारी रहेगा और सभी मुकदमे जब तक कैंसिल नही किये जाते तब तक सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और एक भी हादसा क्षेत्र में हुआ तो इससे बड़ा आंदोलन करेंगे चाहे सरकार कितने भी मुकदमे दर्ज करें हम डरने वाले नही है और जनता में क्षेत्र के कंग्रेसी विधायक को लेकर काफी रोष था क्योंकि मोके पर सान्त्वना देने नहीं आये और यंहा तक कि क्षेत्र की जनता ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक को बने तीन साल हो गए है लेकिन एक पुलिया और लाइट भी नहीं लगवा पाए जिसकी वजह से मासूम बच्चे की दर्दनाक नाले में डूबने से मौत हो गई। प्रवासी नेता संतोष यादव ने दोनों आंदोलन में पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा अधिकारयों से करवा दी है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है और कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नही होगी आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा और क्षेत्र में एक भी हादसा इस तरह न हो इसके लिए साशन प्रसाशन को चेतावनी दी है। क्षेत्र में जलभराव, सीवर व नालों की सफाई,सड़को की मरम्मत का काम जल्दी करे सरकार अन्यथा जनता ज्वालामुखी की तरह फट गई तो आने वाले चुनाव में जमानत जब्त करके बदला लेगी।
समाजसेवी बाबा रामकेवल ने भाजपा सांसद, कांग्रेसी विधायक सहित अधिकारियों को चेतावनी दी कि अभी संभल जाएं नही तो शहर में फिर बड़ा आंदोलन होगा जो सरकार के रोकने से भी नही रुकेगा।
इस मौके पर जगदीश नेताजी, वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, पूर्वांचली प्रधान विनय, सुदेश राणा, राकेश, सुखवचन, अवधेश, वीरेंद्र, भोपाल कश्यप, प्रदीप, राजकुमार,आर पी मिश्रा, राम वसिष्ठ और अन्य एन आईटी 86 विधानसभा की जनता मौजूद थी।