Faridabad NCR
आप पार्टी के कार्यकर्ता टिकरी बाॅर्डर पर खाने का सामान वितरित करतें रहेंगे : सुशील गुप्ता
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 दिसंबर। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशानिर्देश के पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार तीसरे दिन भी हरियाणा के टिकरी बाॅर्डर पर किसानों की खादय सामग्री वितरित की। पार्टी के कार्यकताओं में आज पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश बंसीवाला,मध्य हरियाणा जोन अध्यक्ष अश्वनी देशवाल, उपाध्यक्ष बिजेन्द्र अत्री, सचिव अंकित कादयान,युवा नेता दीपक जैन, साहिल लठवाल, सुशीला बागडी सहित काफी संख्या में शामिल थे। मालूम हो कि पिछले दो दिनों से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता टिकरी बाॅर्डर में किसान आंदोलन में शामिल किसानों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों से समझा। वहीं आज तीसरे दिन पार्टी के कार्यकर्ताआं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर तीसरे दिन भी किसानों को फल वितरित किए। राजेन्द्र बंसीवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कह दिया है कि दिल्ली में कोई भी किसान भूखा नहीं सोएगा। उसके लिए खाने का पूरा इंतजाम दिल्ली की तरफ से किया जा रहा है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन तक किसानों के लिए खाने का इंतजाम करेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी की ठंड में देश के कोने-कोने से आकर दिल्ली बाॅर्डर पर हजारों किसान इस काले कानूनों के मुद्दे पर सडकों पर बैठे है। लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं । बंसीवाल ने कहा कि किसान अपने घरों, गांवो और खेतों को छोड़कर दिल्ली कूच करते आ रहें है। ऐसे में जल्द से जल्द सरकार किसान विरोधी काले कानूनों को पास ले।