Faridabad NCR
आप कार्यकर्ता ने लगातार किसानों से किया संपर्क तथा खानें का सामान किया वितरित : सुशील गुप्ता
पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता टिकरी बाॅर्डर में किसान आंदोलन में लगातार शिरकत कर रहे है। इस दौरान वह शामिल किसानों से बैठके कर उनकी परेशानियों की जानकारी लेते है। जिसके बाद वह तुरंत कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनकी समस्याओं का हल भी निकालने का प्रयास करते है। आज चैथे दिन पार्टी के कार्यकर्ताआं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर सुबह से देररात टिकरी बाॅर्डर पहुंच किसानों से संपर्क किया तथा उनको खाने-पीने का सामान वितरित किया। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन तक किसानों के लिए खाने का इंतजाम करेंगी। राजधानी की ठंड में दिल्ली बाॅर्डर पर हजारों किसान इस काले कानूनों के मुद्दे पर सडकों पर बैठे है। लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं।
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही किसानों का समस्या का हलकर निकाल, उन्हें राहत प्रदान करें।