Faridabad NCR
अभाविप ने आगामी वर्ष के लिए अग्रवाल कॉलेज में की इकाई घोषित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में आगामी वर्ष 2024-25 के लिए की गई इकाई घोषणा बल्लभगढ़ नगर मंत्री युधिष्ठिर शर्मा ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो लगातार 365 दिन छात्र हित के साथ-साथ कैम्पस में रचनात्मक और सामाजिक जीवन की बेहतरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर निरन्तर कार्य करता हैं। इसी क्रम में आज अग्रवाल कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अंकुरित चेची, व इकाई मंत्री समर पांचाल, उपाध्यक्ष पंकज, विपुल गर्ग, सह सचिव आकाश डागर, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक खुशी शर्मा स्टूडेंट फॉर सेवा गौरव, खेलो भारत इकाई संयोजक देव शर्मा को बनाया गया। आशा करते हैं सभी कार्यकर्ता छात्र हित के लिए निरंतर प्रयास रत रहगे।