Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जे.सी. बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में हुई छात्रा वंशिका बर्नेला की आत्महत्या की हृदयविदारक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की है।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते परिषद सदैव छात्रहित में कार्य करता है और कैंपस में सुरक्षित, सकारात्मक एवं रचनात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
परिषद ने कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और रजिस्ट्रार अजय रांगा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि—
1. मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाए।
2. ICC (Internal Complaints Committee) को सक्रिय करते हुए पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जाए।
अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले को गंभीरता से जांच जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
राज्य विश्वविद्यालय सह-संयोजक दिव्यांशु यादव ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है और यदि प्रशासन लापरवाह पाया जाता है, तो परिषद छात्र हित में संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी इस अवसर पर अमन सोनी, आंचल नगर, अदिति, अंजली उपस्थित रहे।