Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ने सतबीर सिंह मान अतिरिक्त जिला उपायुक्त को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर शिक्षा से जुड़े विभिन्न प्रयोग पर अपने सुझाव दिए हैं। एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो समय-समय पर विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं को उजागर ही नहीं करता अपितु उनके समाधान हेतु सुझाव भी देता है। आज इस महामारी की स्थिति में एबीवीपी ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रिम भूमिका निभाई है। एबीवीपी हरियाणा के शिक्षण संस्थानों में हरियाणा के छात्रों के साथ-साथ पूरे देश भर के विद्यार्थी यहां पड़ते है उन सब विद्यार्थियों की चिंताएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। अभाविप हरियाणा सरकार से अपील करती है कि वे NEET, JEE और विश्वविद्यालयों की परीक्षा देने वाले छात्रों का हित ध्यान में रखते हुए उनके लिए परिवहन व्यवस्था और आवास सुविधाओं के बारे में उचित निर्णय लें। जिन संस्थानों द्वारा इस वापिस नहीं की गई है उन्हें निर्देश देकर फीस वापिस कराई जाए। तथा अभिभावकों को फीस किस्तों में जमा करने की सुविधा दी जाए। समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ज्ञापन दिया है एबीवीपी विद्यार्थियों की समस्याओं एवं उनके मनोभाव को अच्छी तरह से समझती है एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। हम आशा करते हैं कि छात्रों के सुझाव पर एबीवीपी द्वारा बनाए गए ज्ञापन के बिंदुओं पर विचार करेंगे तथा शीघ्र छात्रों के हितों में निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर कंचन डागर, प्रीति नागर, दीपाली कटारिया, हेमंत राघव रहे मौजूद।