Faridabad NCR
अभाविप ने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों लेकर प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज प्रिंसपल को सौंपा ज्ञापन। जिला संयोजिका गायत्री राठौर ने बताया अभाविप मार्निंग इवनिंग कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कैंपस में आ रही छात्र हितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रिंसिपल को 25 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा। इकाई अध्यक्ष सागर चौधरी एवं ऋषभ भड़ाना ने संयुक्त रूप से बताया छात्रसंघ की बहाली हो, एमडीयू रिजनल सेंटर,पीसीआर की तैनाती की जाए, एमसीए कोर्स की कक्षाएं शुरू की जाए, तथा एमएसडब्लू एवं पत्रकारिता जैसे कोर्स शुरू किए जाएं, एवं कैंटिन नेहरू कॉलेज की नव निर्माणाधीन, बिल्डिंग को अति शीघ्र शुरू किया जाए, पीने के पानी, वाशरूम, गर्ल्स कॉमन रूम लाइट पंखे, फ्री वाईफाई, अत्याधुनिक लैब की व्यवस्था की जाए जैसे अनेक शैक्षणिक एवं छात्र हितों के मुद्दों का मांग पत्र सौंपा इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नगर मंत्री फरीदाबाद रमन परासर ने बताया ने बताया की फरीदाबाद शहर का पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सबसे बड़ा कॉलेज है जिसमे लगभग सभी विषयों के कोर्स उपलब्ध है। प्राइवेट कॉलेजो की तुलना में नेहरू कालेज में में फीस भी बहुत कम है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों एवं मध्यम वर्गीय परिवार का ध्यान इस कॉलेज की तरफ रहता है। अभाविप मागं करतीं हैं कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए जिससे छात्रों को लाभ मिल सके इस अवसर पर मनीषा, खुशी, अंजलि, सुमित यादव, हरिंदर जाट, संदीप राणा, कपिल राणा, दीपक भारद्वाज, सिद्धार्थ सिंह, अंकित, समेत अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।