Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ एम.के. गुप्ता जी का फूलों का गुलदस्ता देकर कालेज अध्यक्ष कंचन डागर ने उनका स्वागत किया। प्रिंसिपल एम.के. गुप्ता ने अपने स्वागत के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं सहित सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रिंसिपल गुप्ता जी ने कहा कि आप कॉलेज को प्रतिनिधित्व करते हो और अच्छे से संभालो। उन्होंने उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया। कंचन डागर ने प्राचार्य को हर संभव रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अध्यापक रविन्द्र सर, राजेश सर, एबीवीपी कार्यकर्ताओं में नेहरू कॉलेज छात्र नेता पुनित चौधरी, मोनू, गौरव सैनी, मौजूद रहे।