Faridabad NCR
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज कन्या राजकीय महाविद्यालय में आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन। जिला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो लगातार 365 दिन छात्र हित के साथ-साथ कैम्पस में रचनात्मक और सामाजिक जीवन की बेहतरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर निरन्तर कार्य करता हैं। पिछले काफी समय से बल्लभगढ़ के सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धी समस्याएं आ रही थी। कालेज से जाते समय कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई जिसको लेकर एसीपी बल्लभगढ़ से मिले और दुर्गा शक्ति खड़ी करने और राइडर नियुक्त करने को लेकर मिलें। विभाग संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर ने बताया सुषमा स्वराज कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा संबंधित एवं अन्य समस्याओ को लेकर ACP बल्लबगढ़ एव एसडीएम बल्लभगढ़ ने कैंपस के आस पास सफाई व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन। इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया संयोजक रवि पाण्डेय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रमन परासर, आरती, नगर मंत्री दिव्यांश, सिद्धार्थ, अंकित, सुमित यादव, आकाश चौधरी, उपस्थित रहे।