Faridabad NCR
नाले को साफ कराने की मांग को लेकर एसी नगर के लोगो ने अतिरिक्त आयुक्त धमेन्द्र सिंह को सौंपा ज्ञापन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एसी नगर नाले को सही ढग़ से साफ कराने की मांग को लेकर आज रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर के प्रधान दिनेश बंसवाल के नेतृत्व में लोग नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और अपना एक ज्ञापन निगमायुक्त की गैरमौजूदगी में अतिरिक्त आयुक्त धमेन्द्र सिंह को सौंपा। प्रधान दिनेश बंसवाल ने बताया कि एसी नगर के बीचों बीच एक गन्दा नाला बह रहा जो ना केवल गन्दगी से अटा पड़ा है ब्लकि यहां के लोगों के लिए किसी खतरे से कम नही है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2012 के बाद से इसकी सफाई नहीं हुई है और अगर हुई भी है तो वो भी मात्र सिर्फ दिखावे के लिए। श्री बंसवाल ने बताया कि नाला गन्दगी से अटा पड़ा होने के कारण इसका गन्दर पानी ओवरफलो होकर घरों में व रोड़ पर बह रहा है जिसके कारण लोगों का निकलना दूर्भर हो गया है और महामारी व बिमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। दिनेश बंसवाल ने ज्ञापन के माध्यम से निगमायुक्त से अनुरोध किया कि इस नाले के मुददे को संगीनता से लेकर इसे साफ कराने की कृपा करें ताकि किसी अनहोनी से लोगों को बचाया जा सके। अतिरिक्त आयुक्त ने लोगों की बात ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्या को जल्दी ही समाप्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अशोक कपूर, महासचिव दीपक कुमार, राजेश, सोनू, सुनील, संजू, कुलवंत कौर, भगवती देवी, विद्या देवी, जसविन्द्र कौर, सुनीता व आशावती सहित कई लोग मौजूद थे।