Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में आई.पी. कॉलोनी, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया जिसने “एलएसवी मैनेजमेंट सर्विसेज” नामक एक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये निवेश करने को कहा। जिसके बाद उसने निवेश के लिए एप पर दस्तावेज का काम पूरा किया और IPO के लिए 11,00,000/-रू का निवेश किया। जिसके बाद उन्होंने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए विजय वासी गांव दिलावरा जिला धार, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। आरोपी 12Th पास है और एक दुकान चलाता है जहां आधार कार्ड के जरिये पैसे निकालने और पैसे भेजने का काम करता है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।