Faridabad NCR
APK फाइल भेजकर पानी का बिल भरवाने के नाम पर 3,49,878/- रूपये की धोखाधड़ी में खाता ऑपरेटर गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-17 वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक मैसेज आया जिसमें पिछले छ: महिने के पानी के बिल ना भरने के कारण पानी का कनेक्शन काटने बार नोटिस था और इसके साथ ही डीयूएलबी अधिकारी से बात करने के लिए नम्बर भी दिया हुआ था। जब उसने उस नम्बर पर कॉल किया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला परंतु कुछ देर बाद उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसके बाद उसके पास भुगतान करके पानी के बिल को अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा है। जिस लिंक पर उसने अपनी और क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी भर दी और उसके कुछ समय बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 3,49,878/- रूपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए
लालू कुमार(25) वासी गाँव बेडमुका, देवघर झारखंड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खातो के ऑपरेट करता था तथा ठगी के पेसो का लेखा जोखा रखता था। पूर्व में गुलटन,पंकज व दीपक(खाताधारक) को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।