Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में रंगदारी मांगने के एक मामले में थाना ओल्ड पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका ओल्ड मैन मार्केट में किरयाना स्टोर है, 15 अक्टूबर को दिन के समय वह अपनी दुकान पर बैठा था तो उसके पास दो लडके आये जिसमें से एक ने अपना नाम विजय बताया और उससे मंथली के रुप में 10,000 रुपये मांगे और धमकी देकर वहा से चले गये। जिसके कुछ देर आरोपियों ने शिकायतकर्ता की दुकान के सामने फड लगाने वाले कैलाश को चाकू मार कर घायल कर दिया। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड की टीम ने विजय खटीक(35) वासी बाढ़ मौहल्ला फरीदाबाद को नया पल्ला पुल के पास से गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 15 अक्टूबर को आरोपी विजय अपने अन्य साथियों के साथ शिकायतकर्ता की दुकान पर रंगदारी मांगने गया था तथा ₹10000 रंगदारी मांगी थी और एक अन्य दुकानदार पर चाकू से घायल कर दिया था।
अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार पाया गया है कि आरोपी विजय थाना ओल्ड का B.C (दुष्चरित्र) अपराधी है, जिस पर पूर्व में हत्या, अवैध हथियार, लडाई झगडा सहित 28 मामले दर्ज है। वह वर्ष 2023 में एक हत्या के मामले में जेल गया था और अभी 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।