Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधपाल वासी सैक्टर 87 ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की सेक्टर 87 स्थित उनके मंदिर के दानपात्र से लगभग 70,000 रुपये चोरी हो गए तथा चोरी का शक उसे कंचन नाम के व्यक्ति पर है। जिस संबंध में थाना खेडीपुल में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होनें आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने कंचन(28) वासी सेक्टर 86 खेडीपुल फरीदाबाद को गिऱफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 10 अगस्त की रात को जब आरोपी को मंदिर के बाहर कोई नजर नही आया तो वह मदिंर में घुस गया तथा वहां रखे दानपात्र से पैसे चुरा लिए। आरोपी से 4760 रुपये बरामद हुए है। आरोपी पर पूर्व में चोरी सहीत कुल 7 मामलें दर्ज है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।