Faridabad NCR
4 माह के बच्चे का अपहरण के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाही करते हुए पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड की टीम ने 4 माह के अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 अप्रैल को हिमांशु वासी ग्रीन फील्ड कॉलोनी ने सुबह 2 बजे पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड में दी अपने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मीनाक्षी के दोस्त चीकू ने उसके बेटे युवान उम्र 4 महीने को छीनकर अपहरण कर ले गया है और इसी के कारण उसकी बीवी ने जहर खा लिया है। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुंड में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 घंटे में आरोपी सुभाष उर्फ चीकू निवासी मोहल्ला झूलेपुरा थाना कोतवाली गुन्नौर जिला संभल यूपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अपहृत शीशू युवान को सकुशल बरामद कर लिया है ।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मीनाक्षी का जानकार है। 22 अप्रैल को वह मीनाक्षी से मिलने के लिए उसके घर गया था। जहां पर उसका मीनाक्षी से झगड़ा हो गया और वह उसके छोटे बेटे को छीनकर अपने साथ ले गया।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।