Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में जसवंत नगर कालोनी वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके 4 बच्चे है। जिसमे 3 लडकिया व एक लडका है। उसकी अपने पति से एक साल से अनबन चल रही थी। जिसकी वजह से वह अपने 4 साल के लडके को लेकर नीरज नाम के व्यक्ति के साथ संजय एनक्लेव में रहने लगी थी, दो दिन पहले नीरज ने उसके साथ मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया था । 13 अगस्त की रात को जब वह ऑटो में बैठकर संजय इन्कलेव आई तो उसने नीरज से ऑटो का किराया मांगा जिस पर नीरज ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके लडके विशाल की हत्या कर दी। जिस पर थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामलें में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी की टीम ने आरोपी नीरज(29) वासी संजय इन्कलेव फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व शिकायतकर्ता साथ रहते थे। जिनकी आपस में अनबन चल रही थी और उनका अकसर लड़ाई झगड़ा होता था। घटना से दो दिन पहले शिकायतकर्ता अपने बेटे को साथ लेकर घर से चली गई थी 12/13 अगस्त की रात को शिकायतकर्ता अपने बेटे के साथ वापस आरोपी के पास आई थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता को वहां से मारपीट करके भगा दिया तथा बालक को अपने पास रख लिया तथा रात को ही उसने बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी बिल्डिंग मैटीरियल के लिए ट्रेक्टर चलाता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।