Views: 2
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सेक्टर-58 में सोनू वासी दीपा कॉलोनी, सेक्टर-58, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 अगस्त 2024 को झाडसैतली ट्रांस्पोर्ट नगर में किसी काम से गया था। जब उसने वापिस आकर देखा तो पाया कोई नामपता नामालूम व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गया था। जिस शिकायत थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS ने कार्रवाई करते हुए अदनान मंसूरी(22) वासी गांव स्वासपुर जिला सम्बल उ.प्र. हाल गोपी कॉलोनी ओल्ड फऱीदाबाद को प्याली चौक फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक कंपनी में काम करता है तथा कंपनी से अपने घर आने जाने के लिए उसने यह मोटरसाईकिल चुराई थी। आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।