Connect with us

Faridabad NCR

भारत के सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति ही इस अभियान का मूल है : प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुरे प्रदेश में भाजपा आला हाईकमान के दिशानिर्देशों में सभी जिला कार्यालयों पर शक्ति वंदन अभियान के तहत सभाएँ आयोजित की गयी जिसमें मुख्य वक्ताओ के तौर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी लगी जिसमें मुख्यतः भाजपा जिला अध्यक्ष व महिला जिला अध्यक्षों के साथ- साथ शहर की मुख्य संस्थाओ के सदस्य व प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इसी कड़ी में आज प्रदेश उपाध्याय विपुल गोयल ने पलवल जिला कार्यालय पर आयोजित सभा में शिरकत कर महिला शक्ति व कार्यकर्ताओ कों सम्बोधित कर भाजपा की नितियों से अवगत करवा करवाया। विपुल गोयल ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल की तरफ से सभी कार्यकर्ताओ कों राम राम भेजने की बात जैसे ही कहीं लोगों ने तालियाँ बजाकर अभिवादन स्वीकार किया।

इस मौके पर पहुँचे प्रदेश उपाध्याय विपुल गोयल ने कहा की पुरे प्रदेश में हमारी माताओं, बहनों और सभी गैर सामाजिक संगठनों को एकजुट करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण और अनूठी पहल है और विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति ही इस अभियान का मूल हैं। गोयल ने कहा की कोई भी देश तब तक विकसित नहीं हों सकता ज़ब तक वहाँ का हर वर्ग विकसित ना हो जाये।

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ सबका विकास -सबका विश्वास, सबका प्रयास ” के नारे को चरितार्थ करता हुआ यह अभियान , समाज में नारी शक्ति और सभी गैर सामाजिक संगठनों द्वारा किये जा रहे अथक परिश्रम के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा प्रकट करने का अभियान हैं। गोयल ने कहा की संस्थाएं अनेको है लेकिन काम सबका एक है की आखिरी छोर पर बैठे जरूरतमंद कों लाभान्वित करना।

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने कहा की संगठनों के प्रतिनिधि समाज की एक अहम कड़ी होते है जो सरकार की चल रही परियोजनाओं कों समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी लाभान्वित करने का काम विशेष रूप से करते है। विपुल गोयल ने आगे कहा की पहले की सरकारों में गरीबो और जरूरतमंदो के लिए कोई नहीं सोचता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सशक्त बनाने पर जोर दें रहें है।

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है की “महिलाओं की प्रगति हमेशा राष्ट्र के सशक्तिकरण को ताकत देती है और उनकी इस सोच कों सार्थक करने का प्रयास हम सबको करना है और हम सबने देखा भी है की प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में महिलाओं को संसद एवं विधानसभाओं में उनकी भागीदारी दिलाने वाला नारी शक्ति वंदन अधिनियम भाजपा सरकार ने ही पारित किया है ।

इस मौके पर विपुल गोयल ने सरकार की अनेकों योजनाओं का व्याख्यान करते हुए बताया की महिला सशक्तिकरण कों मजबूत करने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूहों की 3 करोड़ बहनो कों लखपती बनाने का वादा किया है और इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया जिसमें लगभग 12 करोड़ परिवारों को स्वाथ्य बीमा की सुविधा मिली है।

प्रदेश उपाध्य्क्ष विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा की पहले की सरकारे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण जैसे शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ वोट लेने के लिए करती थी लेकिन आज भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों में “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ने लोगों के लिए सरकार के मायने बदल दिए हैं। गोयल ने सभी से कहा की आइए हम शक्ति वंदन के तहत एकजुट होकर, अपने प्रयासों को अपने प्रधानमंत्री के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के दृष्टिकोण के साथ जोड़ें और अधिक सशक्त भारत की दिशा में सहयोग कर नए विकसित भारत का निर्माण करें।

इससे पहले भाजपा जिला कार्यालय में पहुँचने पर प्रदेश उपाध्याय विपुल गोयल का जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया व जिले के अन्य पदाधिकारियों ने फूल मालाओ व बुक्के भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर हरेदर पल राणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, कर्मवीर विस्तारक लोकसभा, तीनो मण्डल अध्य्क्ष भाजपा, आरती रावत चेयरमैन जिला परिषद, आशावती महिला जिला अध्यक्ष, रश्मि सेहरावत, निशा सैनी, सतीश बैसला, निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, महेंद्र भड़ाना व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com