Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 अप्रैल एसीपी सेंट्रल महेंद्र वर्मा ने एरिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार श्री रणसिंह एवं एसएचओ सेंट्रल के साथ सेक्टर 15 का दौरा कर आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग की है। एसीपी सेंट्रल श्री महेंद्र वर्मा ने बताया कि शिकायत आ रही थी कि सेक्टर 15 के लोग मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
जिसको लेकर आज आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग की गई, मीटिंग में आरडब्ल्यूए ने बताया आरडब्लूए 15 सेक्टर एवं मार्केट दुकानदारों ने ऑनलाइन सेवा देने के लिए डिलीवरी ब्वॉय रखे हुए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। श्री महेंद्र वर्मा ने सेक्टर 15 निवासियों से अपील की है ऑनलाइन डिलीवरी बॉय की सुविधाओं का फायदा उठाएं।
श्री महेंद्र वर्मा ने बताया कि आरडब्ल्यूए को भी कहां गया है कि सेक्टर वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाए। अगर इसके बावजूद भी कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो उनके खिलाफ पुलिस मुकदमे दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी।