Connect with us

Faridabad NCR

ट्विटर पर प्राप्त हुई सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 6 फुट गहरे खड्डे में गिरी गाय को जेसीबी की सहायता से बाहर निकालकर बचाई जान

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सोशल मीडिया का सदुपयोग किस प्रकार करना चाहिए फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर हैंडल इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है। रोचक तरीकों से पुलिस प्रशासन की खबरें लोगों तक पहुंचाने वाली फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर गड्ढे में गिरी एक गाय की सूचना मिलने पर उसकी जान बचाने में पुलिस का अहम योगदान रहा है।
इंसान कुदरत की सबसे बेहतरीन बनावट है जो अपनी सद्बुद्धि का उपयोग करके लोगों की भलाई के नए-नए रास्ते खोल देता है और अपनी किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी को अपने साथी,मित्रगण या बड़े बुजुर्गों के साथ सांझा कर सकता है परंतु सोचिए उन बेजुबान जानवरों के बारे में जो अपनी व्यथा को बोलकर बता भी नहीं सकते कि उन्हें किस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक गाय अपना पेट भरने के लिए घास खाते-खाते गड्ढे में गिर गई वह बेजुबान यह नहीं जानती थी कि इंसानों की गलती की सजा उसे मिलेगी, गड्ढे में ऐसी फंसी हिल भी नहीं पा रही थी।
गड्ढे में गिरी गाय ऊपर वाले को याद कर मालिक को लानत भेज रही थी कि जिसने दूध निकालकर चारा खाने के लिए खुले में छोड़ दिया था।
शाश्वत पाल ने फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर सेक्टर 21C में 1 घंटे के अंदर एक गाय गिर गई है जिसे तुरंत पुलिस चौकी अंकीर व सेक्टर 46 को भेजा गया।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई मनोज, भीम सिंह एससी हेमराज सिपाही, जयप्रकाश और प्रताप मौके पर पहुंचे। वहां पर जाकर देखा तो पाया कि गाय लगभग 6 फुट गहरे गड्ढे में गिर चुकी है और बाहर निकलने में असमर्थ है।
पुलिस टीम ने वहां आसपास मौजूद लोगों को गाय को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी। गड्ढा संकरा होने की वजह से उसमें से गाय का बाहर निकालना बहुत मुश्किल था इसलिए पुलिस टीम ने गड्ढे को चौड़ा करने के लिए जेसीबी को बुलवाया।
जब तक जेसीबी आती पुलिस टीम ने लोगों की मदद से गाय के रस्सी बांध दिया ताकि उसे निकालने में आसानी हो सके। जेसीबी के पहुंचने के पश्चात गड्ढे को जोड़ा किया गया और गाय को खींचकर बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस टीम की सतर्कता और बुद्धिमत्ता की बदौलत गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसमें उसे कोई चोट नहीं पहुंची और उसकी जान बच गई।
पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने पुलिस टीम द्वारा किए गए इस बेहतरीन कार्य के लिए उनकी सराहना की तथा इसी प्रकार भलाई के कार्यों में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com