Faridabad NCR
सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर हो कार्यवाही: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 नंवबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में सभी मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम सिंह आज सोमवार को बाद लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पुलिस, स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नशाखोरी के खिलाफ बेहतर क्रियान्वयन और मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे न लगवाने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने बारे समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे/ CCTV Cameras लगाने के लिए भी सरकार द्वारा निर्देश दिये गये है जिन मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है उन मेडिकल स्टोर संचालको पर कार्यवाही की जाए। स्कूलों में नशा मुक्ति को लेकर छात्रों को जागरूक करने के लिए डिबेट, पेंटिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए और गावों में सरपंच के साथ मिलाकर गावों में भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए। इसके साथ ही जिला में चल रहे जिमो में शक्तिवर्धक दवाओं, स्टेरायड की बिक्री व उपयोग न किया जाए।
उन्होंने जिला औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में मडिकल स्टोर की चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल स्टोर के यहाँ अनियमताएँ पाई जाती है के उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और आदेश के बावजूद कोई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाता तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
बैठक में डीसीपी सेंटरल पूजा वशिष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, एसीपी विष्णु प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।