Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 अप्रैल। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आज शनिवार को आगामी गर्मी के मौसम शुरू होने पर बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इलाके में स्वच्छ पीने के पानी की सप्लाई और सीवर की समस्या को दूर करने के लिए निगम के अधिकारियों के साथ स्थानीय रेस्ट हाऊस में बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।
बैठक में निगम के एससी, एक्सईन, एसडीओ और जेई के साथ शहर में स्वच्छ पीने के पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों की अलग अलग जिम्मेदारी तय की गई।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अपने सरल मिजाज के अन्दाज में पानी के ट्यूबेलो की देखरेख का कार्य देख रहे ठेकेदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा यदि कोई ट्यूबेल खराब मिला तो तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने
निगम के अधिकारियो को भी खरी खरी बातों में कहा कि यदि जनता ने पानी न आने की शिकायत की तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
इस मौके पर अधिकारियों के साथ कई पार्षद भी मौजूद रहे।