Faridabad NCR
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशाशन दिवस के रूप में मनाएं कार्यकर्त्ता : गोपाल शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय “अटल कमल” पर भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में फरीदाबाद जिला विस्तारक मंजीत जांगड़ा व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता एवं किसान मोर्चा प्रभारी वजीर सिंह डागर मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे। इस बैठक में जिले के सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व सह संयोजक उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 25 तारीख को भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री एवं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत श्रद्धेय अटल विहारी बाजपेयी की जयंती सुशाशन दिवस के रूप में जिले की सभी 6 विधानसभाओं के 20 मंडल में बूथ स्तर तक मनाएं और सभी बूथों पर उसी दिन प्रधानमन्त्री के मन की बात कार्यक्रम को भी अवश्य सुने और अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में जोड़ें। गोपाल शर्मा ने सभी जिला संयोजकों को अपनी जिले से मंडल स्तर तक की कार्यसमिति गठित कर उन्हें सक्रीय भूमिका निभाने के लिए प्ररित किया और कहा कि हम सभी विभागों और प्रकोष्ठों के संयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने सम्बंधित विभागों के लोगों को पार्टी से जोड़ना है और उन्हें पार्टी की रीती निति से प्रेरित कर समाज कल्याण के लिए अग्रसर करना है। उन्होंने संगठनात्मक विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ से लेकर अपने पन्ना तक की जानकारी अवश्य हो, हम राजनेतिक क्षेत्र में सभी तरह से पूर्ण जानकारी रखे ताकि हम किसी से किसी भी विषय में कमजोर न पड़े और कहा कि अपने जिले में आगामी नगर निगम चुनाव आने वाले है भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए पूर्ण रूप से सक्रिय रहकर लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ें।
जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि लगातार बैठकों और प्रवासों के जरिये अपनी जिले व मंडल की टीम को मजबूत करना और महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम अपने बूथ पर सुन उनसे जुड़ना व बूथ को मजबूत करने का कार्य आप सभी ने करना है। आगामी कार्यक्रमों कर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएँ व महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमन्त्री के मन की बात कार्यक्रम हर महीने होता है जिसे आप सभी अवश्य सुने और लोगों को सुनाएँ।