Connect with us

Hindutan ab tak special

अभिनेत्री मधु का एक दशक बाद बॉलीवुड में कमबैक

Published

on

Spread the love
Mumbai Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अजय देवगन के साथ फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में अपना कैरियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस मधु पिछली बार 2011 में आई फिल्म ‘लव यू मिस्टर कलाकार’ में दिखाई दी थीं। अब मधु एक दशक बाद फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘खली बली’ 16 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है। निर्माता कमल किशोर मिश्रा और लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की इस फ़िल्म का ट्रेलर और सांग लांच किया गया, जिसे सभी ने पसन्द किया।
इस अवसर पर मधु, निर्माता कमल किशोर मिश्रा, डायरेक्टर मनोज शर्मा, ऎक्टर रोहन मेहरा और योगेश लखानी मौजूद थे। वर्षों से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली मधु ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे और भूमिकाएं की हैं। उनकी फैन फॉलोइंग अब भी बहुत ज्यादा है। मधु अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म खली बली को लेकर चर्चा में हैं।
फ़िल्म के ट्रेलर में मधु, धर्मेंद्र के साथ टीवी एक्टर रोहन मेहरा, रजनीश दुग्गल, राजपाल यादव, कायनात अरोड़ा के अलावा कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है। मधु पहली बार हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म में नजर आने वाली हैं। जबकि इस फिल्म से टीवी कलाकार रोहन मेहरा बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू कर रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल से मशहूर हुए एक्टर रोहन मेहरा टीवी शोज के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।
मधु ने कहा कि आज मैं धर्म जी, रजनीश दुग्गल, विजय राज, कायनात अरोड़ा, राजपाल यादव को मिस कर रही हूं। मुझे फ़िल्म खली बली में काम करके बहुत मजा आया क्योंकिं मैंने पहली बार हॉरर कॉमेडी जॉनर में काम किया है। आजकल हॉरर कॉमेडी फिल्मे काफी पसन्द की जा रही हैं। उम्मीद है कि हमारी ये फ़िल्म भी दर्शकों को खूब पसन्द आएगी। हमने काफी पहले इसकी शूटिंग शुरू की थी, फिर कोविड की वजह से दो साल निकल गए, अब यह सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए तय्यार है।
रोहन मेहरा ने कहा कि ट्रेलर में इसकी सिर्फ एक झलक है, मैंने पूरी फिल्म देखी है, क्या कमाल का सिनेमा बना है। मुझे लगता है कि यह भूल भुलैया की टक्कर का सिनेमा है।
निर्देशक मनोज शर्मा ने बताया कि मैं अपने निर्माता कमल किशोर मिश्रा का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि इनके साथ मैंने तीन फिल्में बनाई हैं। यह किसी भी डायरेक्टर की बड़ी जीत है जिसे अगर एक ही प्रोड्यूसर की तीन फिल्मों को निर्देशित करने का मौका मिले। फ़िल्म में धर्मेंद्र जी, मधु, रजनीश दुग्गल, कायनात अरोड़ा जैसे कई मंझे हुए कलाकार हैं। इन तमाम लिजेंड्री कलाकारों को एक ही फ़िल्म में लेकर आना बड़ी चुनौती थी, जिसे करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।16 सितंबर को फ़िल्म रिलीज हो रही हैं, सभी की दुआओं की जरूरत है ताकि हम सबकी मेहनत सफल हो। हाल ही में निर्माता कमल किशोर मिश्रा की फ़िल्म देहाती डिस्को ने काफी चर्चा बटोरी थी, अब इस फ़िल्म को लेकर उनका कहना है कि हमे काफी उम्मीदें हैं कि फ़िल्म दर्शकों को पसन्द आएगी।
ब्राइट आउटडोर के ओनर योगेश लखानी ने बताया कि वह इस फ़िल्म में योगेश लखानी का किरदार ही अदा कर रहे हैं। मैंने असरानी जी और रजनीश दुग्गल के साथ एक महत्वपूर्ण सीन किया है। मैं मनोज शर्मा और निर्माता कमल किशोर मिश्रा का शुक्रिया अदा करता हूँ। यह बतौर एक्टर मेरी 7 वीं फ़िल्म है। ऎक्ट्रेस मधु जी ने बताया कि योगेश लखानी इंसान बहुत अच्छे हैं। यह जहां भी मिलते हैं, हमेशा खुद आगे आकर हैलो करते हैं, यह बहुत ही अच्छे दिल के मालिक हैं, इसलिए यह खूब प्यार डिजर्व करते हैं।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com