Faridabad NCR
एडीसी आनन्द शर्मा ने प्रस्तावित कलेक्टर रेट 2024 के लिए सुझाव या आपत्ति दर्ज कराएं
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 दिसम्बर। एडीसी आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में जिला फरीदाबाद के प्रस्तावित कलेक्टर रेट के दावे और आपत्ति दर्ज किए गए।
बता दें कि 01.01.2024 से 31.12.2024 तक जिला फरीदाबाद की वैबसाइट Faridabad.nic.in पर आम जनता से सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु अपलोड कर दिये गये थे। जिनके लिए किसी व्यक्ति को प्रस्तावित कलेक्टर रेत के संबंध में अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज कराने के लिए 25.11.2023 से 07 12.2023 तक सेक्टर-12 में लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में लिखित या ई-मेल के माध्यम से अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकता था।
आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला फरीदाबाद के तहसील वाइज लोगों के कलेक्टर रेटों के लिए गए।
इस दौरान एसडीएम अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, डीआरओ बिजेन्द्र राणा सहित सभी तहसीलों के तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।