Faridabad NCR
एडीसी अपराजिता ने गांव नचौली में निर्माणाधीन कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 अप्रैल। एडीसी अपराजिता ने कहा कि कॉलेज की नई इमारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नार्मस आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण हो और उसमें किसी भी प्रकार की कोई भी तकनीकी कमी नहीं रहनी चाहिए। एडीसी अपराजिता ने आज नचौली में बन रहे राजकीय कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
आपको बता दे कि फरीदाबाद जिला के विकास कार्यों को लेकर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के मद्देनज़र मोहना और नचौली गांव में बनने वाले सरकारी कॉलेजों का निर्माण कार्य लगभग पूरा है। जिसके निर्माण कार्य का निरिक्षण अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों की सभी इमारतें आधुनिक तकनीक के रूप में विकसित की गई है साथ ही उनमें वेंटिलेशन, बिजली-पानी तथा अन्य तमाम मूलभूत सुविधाएं सरकार द्वारा जारी हिदायतों अनुसार पूरी की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाये।
इस अवसर पर एसीयूटी सोनू भट्ट सहित पीडब्ल्यूडी के कई अधिकारीगण मौजूद थे।