Connect with us

Faridabad NCR

एडीसी ने आज वाले साइक्लोथॉन कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 सितंबर। एडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव व उससे होने वाली हानियों के बारे जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में आयोजित “साइक्लोथॉन” यानी जन जागरण साइकिल यात्रा का 6 सितंबर बुधवार  को जिला फरीदाबाद में पहुचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही हजारों की संख्या में जिलावासी इस यात्रा के भागीदार बनकर इस यात्रा को भव्य सफल बनाने का कार्य करेंगे।

एडीसी आनन्द शर्मा ने आज मंगलवार को बल्लबगढ़ अनाज मंडी में आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था का जायजा लिया। जहां मौके पर ही अधिकारियों को नशे के खिलाफ इस जन जागरण साइकिल यात्रा को भव्य स्वरुप देने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन को भव्य रूप देने तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। बता दें कि साइक्लोथॉन को लेकर स्कूल व कॉलेजों के बच्चों सहित जिला के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा यह पहल युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए ही शुरू की गई है। साइक्लोथॉन के दौरान जगह-जगह नशे के खिलाफ भव्य सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथॉन में जिला के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी में भाग ले रहे हैं ।

 – क्या है साइकिल यात्रा का उद्देश्य:-

 इस जन जागरण साइकिल यात्रा का उद्देश्य हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने व लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना और युवाओं को स्वस्थ एवं नशा मुक्त जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित करना है। वहीं साइक्लोथॉन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

 – यहां से गुजरेगी साइकिल यात्रा:-

 यह यात्रा जिला स्थित गाँव बलूदा, धौज, पाली, बल्लभगढ़ तथा गदपुरी सहित विभिन्न गाँवों से गुजरकर पलवल जिला में प्रवेश करेगी।

एडीसी ने जिला की स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं का आह्वान किया है कि समाज में नशे की प्रवृति से छुटकारा दिलाने और युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए बड़ा खतरा है, इससे निपटने के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है, इसलिए नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन में हम सब मिलकर भागीदार बनकर भाग लें और समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दें कि जब हमें नशे से आजादी मिलेगी तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को वर्तमान की युवा शक्ति को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा पाएंगे।

इस दौरान एडीसी आनन्द शर्मा के साथ एसडीऍम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, बीडीपीओ अजीत सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com