Connect with us

Faridabad NCR

एडीसी साहिल गुप्ता ने योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाई जाए। आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा गया, ताकि गर्भवती महिलाओं का सही समय पर पंजीकरण हो और डिलीवरी के बाद तक उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी और आशा वर्कर गर्भवती महिलाओं के डाटा को समय पर दर्ज करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी महिला रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत 8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका होगी। मुख्यालय द्वारा भेजे गए गतिविधि-वार कैलेंडर को सभी संबंधित विभागों के साथ साझा किया गया है, और निर्धारित समय पर सभी गतिविधियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले में होने वाली डिलीवरी और रजिस्टर्ड एमटीपी (गर्भपात) सेंटरों पर होने वाले मामलों का नियमित रूप से विश्लेषण किया जाए। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में लिंगानुपात में सुधार लाना प्राथमिक उद्देश्य है और इसके लिए सख्त निगरानी जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन पीएचसी सेंटरों पर मेडिकल ऑफिसर्स (एमओएस) ने सराहनीय कार्य किया है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और सम्मानित किया जाए, ताकि वे भविष्य में भी पूरे जोश और समर्पण के साथ कार्य करें।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान एडीसी ने आशा वर्कर, एएनएम, अध्यापकों और आंगनबाड़ी वर्करों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत, सभी लाभार्थियों के बैंक खाते खोलने और उन्हें समय पर लाभ पहुंचाने के लिए लीड बैंक और डाकघर को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ भी महिलाओं तक पहुंचाया जाए।

उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि शहर में किसी भी नाबालिग का विवाह न हो।

बैठक में सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com