Connect with us

Faridabad NCR

नशा इंसान को बर्बादी की तरफ ले जाता है स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आमजन आगे आए नशे के अपराध और सामाजिक बुराई से निपटने के लिए पुलिस का करें सहयोग : पुलिस आयुक्त

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की देखरेख में आग के हवाले किया गया।

जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा,डीसीपी मुख्यालय हेमेन्द्र कुमार मीणा,एसीपी मुख्यालय अमन यादव,एडिशनल एसएचओ थाना तिगांव महेन्द्र सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में बलबीर सिंह सरपंच गांव शाहाबाद से, सतीस कुमार मेहम्बर जसाना और मनोहर नागर सरपंच जसाना से मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में फरीदाबाद पुलिस थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा अवैध रुप से की जा रही नशा तस्करी में विभिन्न 84 मुकदमों में बरामद किए गए ड्रग्स को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत आग के हवाले किया गया। इन मुकदमों में फरीदाबाद पुलिस के 82 मुकदमों में जप्त किया गया नशीला पदार्थ शामिल है। जिसमें गांजा के 62 व स्मैक, इंजेक्शन, हेरोइन, मेथमहेटामाइन ड्रग, गोलियां और कैप्सूल इत्यादि के 22 मुकदमें है। फरीदाबाद के जीआरपी थाने के 2 मुकदमें शामिल है।

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा (कमेटी चेयरमेन) की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 84 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ इस प्रकार हैः-

गांजा-191 किलोग्राम
मेथमहेटामाइन ड्रग -90 ग्राम
हेरोइन-88 ग्राम
नशीले इंजेक्शन-3469
गोलियां-70

नष्ट किए गए उपरोक्त मादक पदार्थों पुलिस द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थ भी शामिल है इससे पहले 31 अगस्त 2022 को 82 किलोग्राम नशीले पदार्थों को डिस्पोज किया गया था। वर्ष 2022/2023 में फरीदाबाद पुलिस थानों द्वारा जप्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया गया था। उपरोक्त सभी मादक पदार्थों को प्रक्रिया के तहत आग लगा कर नष्ट किया गया है।

श्री विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि मालखाने में जगह खाली हो सकेगी जिससे माल खाने में भंडारण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नशा इंसान को धीरे धीरे अपराधी बना देता है। नशीले पदार्थ मनुष्य के शरीर के साथ-साथ उसको मानसिक रूप से भी अपाहिज बना देते हैं इसीलिए नागरिक नशे से दूर रहकर समाज कल्याण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत संगत में पड़कर या शौकिया तौर पर नशे का सेवन शुरू करते हैं परंतु बाद में उन्हें इसकी लत लग जाती है जिसके पश्चात इसकी आदत छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए पहले दिन से ही इससे दूर रहना चाहिए ताकि आपके आने वाले भविष्य को नशे से दूर रख कर उज्जवल बनाया जा सके। पुलिस आयुक्त ने कहां कि नशा बर्बादी का घर है और युवा नशे के सेवन और बुरी संगत से बचें।

फरीदाबाद पुलिस के द्वारा पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश पर सभी फरीदाबाद के थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच, व साइबर थाना पुलिस के द्वारा स्कूल,कॉलेज, नुक्कड सभा, आमजन के बीच जाकर लगातार जागरुक प्रोग्राम व नशा मुक्ति वैन के द्वारा नशे से होने वाली हानि की फिल्म दिखाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है।

कोई भी व्यक्ति नशे के सेवन करने वाले को या नशे का व्यापार करने वाले के बारे में 9050891508 पर सूचना दें सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशे की व्यापार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com