Faridabad NCR
अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने ग्राम संरक्षण योजना के संबंध में की बैठक की अध्यक्षता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 नवंबर। हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ग्राम संरक्षण योजना के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों द्वारा गोद लिए गांवों के विकास और बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहाकि गोद लिए गांवों में संबंधित अफसर न केवल विकास की योजनाएं तैयार करें, बल्कि बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना भी उनकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा, “उन्हें महीने में कम से कम एक बार अपने गोद लिए गांव का दौरा करना होगा और उसके विकास की निगरानी करनी होगी। सरकार राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों की सुख-समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी ना छोड़ी जाए।
समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त राकेश आर्या, डीसी विक्रम सिंह, एसडीएम फरीदाबाद परनजीत चहल, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम हरिराम सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे।