Connect with us

Faridabad NCR

अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी अनुपमा ने विडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए दिए दिशा-निर्देश

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 मई। महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने गत सायं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन विषय को लेकर हरियाणा प्रदेश के उपायुक्तों, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विषयवार जिलों में किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ जानकारी प्राप्त करके साथ-साथ उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों की देखभाल और सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिससे की बच्चों का भविष्य उज्जवल हो पाए। उन्होंने इस विषय में अन्य जिलों के साथ-साथ जिला फरीदाबाद में किए गए कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
वीसी के उपरान्त डीसी जितेन्द्र यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वीसी के दौरान एसीएस डॉ जी अनुपमा द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं। जिला में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उनकी तत्परता से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे का बेहतर भविष्य बने, इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गारिमा ने बताया कि चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन के अंतर्गत जिला में 56 बच्चों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित किए गए सभी बच्चों का एनसीपीआर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पोर्टल पर पंजीकरण करवाया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया हैं। बच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 56 बच्चों में से 25 बच्चे स्कूल और  आंगनबाड़ी में भेजे गए हैं। बच्चों को स्कूल भेजने का प्रोसेस जारी हैं।
सीडीपीओ अनिता शर्मा व मंजू श्योरान ने संयुक्त रूप बताया कि जिला की आंगनवाड़ी में बच्चों की पूरी परवरिश की जा रही है।
बैठक में महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा, मंजू श्योरान, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गारिमा, प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com