Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने रविवार को लघु सचिवालय से जिला को गन्दगी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के जरिये आम जन को जिला को पोलीथिन मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला में पोलीथिन मुक्त बनाने के लिए यह जागरूकता अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है। लोगों को पोलीथिन मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि वे भी इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनाकर उन्हें जिला को पोलीथिन मुक्त बनाने के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोर्डिनेटर उपेन्द्र सिंह बालन तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों उपस्थित थे।