Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 नवम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त कम परिवार पहचान पत्र बनाने के जिला नोडल अधिकारी सतबीर ने आज शनिवार को एनआईटी के सामुदायिक भवन में प्रातः 10:00 बजे प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों और वैलफेयर सोसाइटियो के प्रतिनिधियो के सहयोग से आम जन के लिए परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य की शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि जिला में उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशो पर शनिवार और रविवार को प्रशासन द्वारा वैलफेयर सोसाइटियो के प्रतिनिधियो के सहयोग से लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाने में सहयोग अच्छा सहयोग मिल रहा है।
बङखल उपमंडल में इन दो दिनों में परिवारों के पहचान पत्र अपडेट किए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार भविष्य में परिवार पहचान पत्र बनाने के बाद सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, बुढापा पैंशन सहित अन्य सभी सरकारी लाभ लोगों को इसी के माध्यम से मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूकता अभियान बारे प्रशासनिक अधिकारियों और वैलफेयर सोसाइटियो के प्रतिनिधियो तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो की एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें यह सुझाव सांझा किया गया था।
इसी कङी में गत शनिवार और रविवार को बङखल उपमंडल में दो स्थानों पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक प्रशासन द्वारा सम्बन्धित वैलफेयर सोसाइटियो के प्रतिनिधियो के सहयोग से ये परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए अभियान कैम्पों का आयोजन किया गया है। आज सैकङो परिवारों के पहचान पत्र परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आन लाइन आपलोड किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि ये कैम्प आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन द्वारा वैलफेयर सोसाइटियो के प्रतिनिधियो के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं।
एडीसी सतबीर मान ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए परिवार की दो आईडी और आधार कार्ड व आय कर दाता हो तो उसका पैन कार्ड होना अनिवार्य है। बङखल उपमंडल में दो दिवसीय कैम्पों के नायब तहसीलदार यशवतं सिंह को इनका प्रशासनिक इन्चार्ज बनाया गया है।
नायब तहसीलदार यशवतं सिंह ने बताया कि आज शनिवार को एनआईटी-3 के सैकङो परिवारों पहचान पत्र बनाने के जरूरी कागजात आनॅ लाइन अपलोड किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को एनआईटी-2 के ब्लाक में आम जन के परिवार पहचान पत्र बनाने का पीपीपी मोड पर किया जाएगा।