Faridabad NCR
उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अपर जिलाधिकारी ने जितेन्द्र बच्चन को किया सम्मानित

Ghaziabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और जनसाधरण की समस्याओं से सरकार को अवगत कराने का कार्य एक पत्रकार से बेहतर और कोई नहीं कर सकता। इसलिए समाज को निष्पक्ष एवं सकारत्मक पत्रकारिता की हमेशा जरूरत रहती है। यह कहना है गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह का। वह प्रताप विहार स्थित सरदार पटेल ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक ‘भारत गौरव’ डॉ. जितेन्द्र बच्चन को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। उसे हमेशा निर्भीक व निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि खोजी पत्रकारिता से सच्चाई उजागर की जा सकती है और जितेन्द्र बच्चन ने अलग-अलग समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से एक नहीं बल्कि कई घटनाओं को सामने लाने का काम किया है। उन्होंने हमेशा सकारत्मक पत्रकारिता का सम्मान किया है। हमें उम्मीद है कि आगे भी वह पत्रकारिता के मानवीय व नैतिक मूल्यों को स्थापित रखेंगे।
शनिवार, 29 मार्च को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जितेन्द्र बच्चन और स्कूल के प्रबंधक व शिक्षाविद् अजीत सिंह बैसला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व मां सरस्वती एवं सरदार पटेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। डॉ. बच्चन को उत्कृष्ट पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही इस अवसर पर सराय रोहिल्ला दिल्ली में तैनात आरपीएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह गुर्जर को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए, डॉ. सुनील अवाना को चिकित्सा, राधेश्याम त्यागी को समाजसेवा, अमोद कौशिक को उत्कृष्ट पत्रकारिता, स्कूल के दो पुराने छात्रों सुमित शर्मा और मनोज कुमार सिंह को देशसेवा व निजी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि गंभीर सिंह ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, इंस्पेक्टर अर्जुन गुर्जर, प्रबंधक अजीत सिंह बैसला, अखलाक अहमद व डॉ सलीमुद्दीन ने अन्य उत्तीर्ण हुए बच्चों को रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर प्रोत्साहित व पुस्कृत किया। इससे पहले प्रबंधक बैसला ने अखलाक अहमद एवं डॉ सलीमुद्दीन को चिकित्सा सेवा के लिए प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।
श्री बैंसला ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व गणमान्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक-दूसरे के सहयोग व शिक्षा के माध्यम से ही एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल समिति के अध्यक्ष सुमित बैसला, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा देवी, कार्डिनेटर श्रीमती गीता राणाकोटि, चौधरी विश्वास चौहान, शामली, सोनाली, अन्य स्कूल स्टाफ, चिकित्सक, पत्रकार व समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।