Connect with us

Hindutan ab tak special

आदित्य प्रताप सिंह स्टारर “पग्लेआजम” रिलीज को तैयार, ट्रेलर जारी

Published

on

Spread the love
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उम्दा फिल्म निर्माण की श्रृंखला में लंबे समय के बाद गोलमाल, हेराफेरी, वेलकम जैसी सीरीज आदित्य प्रताप सिंह द्वारा निर्मित पग्लेआजम 31 जनवरी 2020 को संपूर्ण भारतवर्ष के पी.वी.आर सिनेमा में एक साथ रिलीज होने जा रही है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैे, इस फिल्म को वितरक शमशाद पठान रिलीज कर रहे हैं।
आदित्य की मानें तो हमने एक अच्छी, मनोरंजन से भरपूर साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म बनाई है जो आपको हंसाते हंसाते लोटपोट कर देगी काफी लंबे समय बाद दर्शकों के सामने ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह से पैसा वसूल है। कॉमेडी फिल्म ही क्यों, पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में आदित्य ने बताया कि आज का जीवन बहुत भागदौड़ भरा हो गया है, इंसान के जीवन में सुकून वह हंसी खत्म सी हो गई है लोग वाकई मनोरंजन के लिए ही फिल्म देखने जाते हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार आदित्य प्रताप सिंह, मन्नत प्रोचा, तेनाली रामा टीवी शो फेम नायिका सोनिया शर्मा, प्रसिद्ध कॉमेडियन लिलिपुट फारूखी, रवि मान, अभिनय शर्मा एवं साहिल पटेल हैं फिल्म का निर्देशन विकास पी कावडेकर व ए.पी.एस रघुवंशी ने किया है। फिल्म का निर्माण ए.पी.एस इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। फिल्म के निर्माता आदित्य प्रताप सिंह व सह निर्माता राम अग्निहोत्री एवं प्रख्याता सिंह है। प्रचार-प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क, संगीतकार पुनीत दिक्षित, गायक “तू बन जा गली बनारस की” फेम अशीत त्रिपाठी, सलीजा मिश्रा व पुनीत दिक्षित हैं। बैकग्राउंड स्कोर मोहनीश वीडबान, गीतकार शिवांगी और अजय बावा, लेखन अभिषेक भगत का है। ज्ञात हो कि आदित्य प्रताप सिंह मूल रूप मध्य प्रदेश के सतना,चित्रकूट बरौंधा पिंडरा राजघराने से हैं। आदित्य ने दर्शकों से फिल्म एक बार जरूर देखने की अपील की है उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम ने दिन रात मेहनत कर आप लोगों के सामने एक अच्छी व मनोरंजक फ़िल्म लाने का काम किया है आशा है कि आप दर्शकों का प्यार वह साथ जरूर मिलेगा। आदित्य की बतौर निर्माता व अभिनेता आगामी फिल्म “पग्लेआजम रीलोडेड” बहुत जल्द फ्लोर पर जा रही है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com