Connect with us

Faridabad NCR

जनसुविधाएं देने में प्रशासन व भाजपा सरकार पूरी तरह फेल : विजय प्रताप

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 नवबर। कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह रविवार को एन.एच.2 स्थित एच ब्लॉक पहुंचे, जहां लोगों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वह लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। लोगों ने उनको सीवर जाम, सडक़ों पर पानी, पीने के पानी की कमी, बिजली आदि मूलभूत समस्याओं का रोना रोया और जमकर प्रशासन एवं भाजपा सरकार के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया। विजय प्रताप सिंह ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि बड़ी हैरानी की बात है विकास के नए आयाम स्थापित करने की बात भाजपा के नेता एवं मंत्री करते हैं, मगर धरातल पर जनता को पीने के लिए पानी, सडक़ और बिजली भी मुहैया नहीं है। आज पूरे फरीदाबाद में सीवरेज की समस्या बनी हुई है, नालियों का पानी सडक़ों से उठकर अब लोगों के घरों तक में घुस गया है। भाजपा के मंत्री एवं विधायक बात करते हैं कि 8 साल में मनोहर सरकार ने इतने कार्य किए हैं, जितने पिछले 70 सालों में नहीं हुए। मैं, बताना चाहता हूं हमने अपने जीवन में इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे। शायद, यह मोदी-मनोहर सरकार के विकास कार्यों का फल है, जो शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने एक ताजा घटना का हवाला देते हुए कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के डबुआ में नाले में गिरकर एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत पर दु:ख प्रकट करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि शहर में अराजकता का माहौल बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते रात-दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं इस मामले में प्रशासन का रवैया भी निंदनीय रहा। उन्होंने कहा कि सरकार व भाजपा नेता लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय पुलिस बल का प्रयोग कर लोगों की आवाज दबाना चाहता है। मगर, जब लोगों का दर्द हद से गुजर जाता है, तो उनका आक्रोशित होना लाजिमी है। विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि लोगों को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिसको लेकर पूरी तरह से फेल्योर साबित हुई है और अब लोगों को सीवर, पानी, प्रदूषण एवं टूटी सडक़ों पर ही फसाकर रखना चाहती है, ताकि लोगों का ध्यान शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की तरफ जाए ही ना। इस मौके पर ओमप्रकाश अदलखा, सुनील डुडेजा, गौरव कपूर, सतीश अदलखा, देवेन्द्र डांग, प्रमोद चावला, सोमनाथ डुडेजा, दलीप प्रधान, सुभाष नोनिहाल, ठाकुर दास, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल सरदाना, इशांत कथूरिया, चितवन कथूरिया एवं विद्यान प्रताप आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com