Connect with us

Faridabad NCR

बारिश से पहले एक्टिव मोड में प्रशासन, समय पर होगी गड्ढों की मरम्मत और नालों की सफाई : उपायुक्त

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला से निकल रहे राष्ट्रीय, राज्य और शहरी क्षेत्रों की सड़कों पर बरसाती मौसम में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जाए और साथ ही जिला की सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो। यह जानकारी देते हुए डीसी विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में सड़को और नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने सहित बरसाती मौसम के दौरान जलभराव से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की क्रमवार समीक्षात्मक बैठक की।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने एफएमडीए, एमसीएफ, सिंचाई विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को सरकार के जनहित निर्देशों को पूरा करते हुए आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाए और यह कार्य जून माह से पहले पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सड़क व एरिया में यह मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें कि सीवरेज सहित अन्य नाले पहले से ही साफ रहें और जल प्रवाह सही तरीके से हो। उन्होंने निर्देश दिए कि कही भी नालों के ऊपर अवैध निर्माण न हो और अगर कही अवैध निर्माण होतो उसको तुरंत हटाया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में कहीं भी यदि जलभराव होता है तो वे जल निकासी के लिए लगाए जाने वाले पंप सेट की भी व्यवस्था पहले से रखें तथा बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन भी लेते हुए निर्बाध जल निकासी करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 115 नाले है जिसमें से 37 नाले जल निकासी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बरसात से पहले इन सभी नालों की योजनाबद्ध तरीके से सफाई करें चाहे कितनी भी पुरानी समस्या हो उसका भी हल निकाले। बुढ़िया नाला, गौछी ड्रेन, हसनपुर ड्रेन की भी समयानुसार सफाई करें।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा की प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि शहर में जहां कहीं भी सड़कें टूटी-फूटी हैं या गड्ढे बने हुए हैं, उनकी शीघ्र मरम्मत की जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सड़कों की वर्तमान स्थिति और चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने सड़क मरम्मत के लिए सम्बंधित विभाग द्वारा किये गए कार्य की रिपोर्ट डेलीबेसिस पर देने को कहा। साथ ही सड़कों से सम्बंधित टेंडरों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरवासियों की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनके कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल निकासी व्यवस्था को लेकर योजनाबद्ध ढंग से पहले से ही काम शुरू कर दे और इस बार के बरसात के मौसम में यह प्रयास रहे कि किसी भी सड़क पर पानी जमा न हो और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com